वाराणसी
चोरी के माल के साथ एक गिरफ्तार
वाराणसी। जिले के थाना फूलपुर क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी रमेश सेठ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के माल को गलाकर बनाए गए 4 बार (1216 ग्राम सफेद धातु) और घटना में प्रयुक्त स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की है।
पिंडरा क्षेत्र में 24-25 अक्टूबर 2024 की रात को कुंआर बाजार स्थित प्राचीन काली माता मंदिर से अज्ञात चोरों द्वारा माता का मुकुट, मुखौटा, नथूनी समेत अन्य आभूषण चुरा लिए गए थे। इस संबंध में मंदिर प्रबंधन की ओर से थाना फूलपुर पुलिस को तहरीर दी गई जिसके आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस उपायुक्त गोमती जोन प्रमोद कुमार और अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन आकाश पटेल के निर्देशन में फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की त्वरित कार्रवाई की गई। मंगलवार को पुलिस ने सुरागरसी-पतारसी और इलेक्ट्रॉनिक/भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी रमेश सेठ को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में रमेश ने बताया कि वह एक गिरोह के साथ मिलकर मंदिरों से चोरी करता था और उस सामान को गलाकर बार बना दिया जाता था जिसे वह और उसके साथी बंशीलाल अलग-अलग दुकानों और लोगों को बेचते थे। इस गिरोह में अन्य सदस्य राजकुमार बेनवंशी उर्फ जिल्लू, अशोक बनवासी, राजू बनवासी, और सोनू भी शामिल हैं। आरोपी ने बताया कि इन गिरोह के सदस्य पिछले 2-3 महीनों से मंदिरों से चोरी कर रहे थे।
पकड़े गए आरोपी रमेश ने यह भी खुलासा किया कि स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल (UP65ED5218) चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त होती थी और यह मोटरसाइकिल उसके साथी राजकुमार बेनवंशी की है
।पुलिस ने रमेश से बरामद की गई 4 बार (1216 ग्राम सफेद धातु) और चोरी में प्रयुक्त स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल को जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस आगे भी इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।