वाराणसी
चोरी की मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार

वाराणसी। रेलवे पुलिस के अभियान के तहत प्लेटफार्मों और रेलवे परिसरों में चोरी और अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन में एक सफलता हाथ लगी। रेलवे स्टेशन काशी के प्लेटफार्म नंबर-2/3 पर एक संदिग्ध युवक को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।
चौकी प्रभारी जीआरपी काशी उ.नि. जयकरन सरोज और उनकी टीम ने आरपीएफ एएसआई राकेश सिंह और एएसआई हरिश्चंद्र यादव के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन काशी के उत्तरी छोर पर संदिग्ध गतिविधियों के दौरान एक युवक को पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से ओप्पो कंपनी का मोबाइल (IMEI नंबर 867096056699077, 867096056699069) बरामद हुआ, जिसकी कीमत 15,000 रुपये है।
गिरफ्तार युवक की पहचान प्रहलाद कुमार (उम्र 19 वर्ष), पुत्र सुबोध सिंह, निवासी बढौना, थाना हिसुआ, जिला नवादा (बिहार) के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह मोबाइल बरौनी-गोदिया एक्सप्रेस में एक यात्री से छीना था। आरोपी के खिलाफ थाना जीआरपी कैंट वाराणसी में मु.अ.स. 289/24, धारा 304(2), 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आरोपी को नियमानुसार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस सफलता के बाद रेलवे पुलिस ने सुरक्षा को लेकर अपनी मुस्तैदी और बढ़ाने की बात कही है।