अपराध
चोरी की मोबाइल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी। लोहता पुलिस चोरी छिनैती अपराध हेतू चलाया जा रहा अभियान में रविवार को सुबह मुखबिर की सूचना से चोरी की मोबाइल के साथ एक अभियुक्त शमीम को गिरफ्तार बताया जाता है रविवार को सुबह पुलिस गस्त पर थी तभी मुखबीर से सूचना मिलती है थाने से पंजीकृत फरार वांछित चोर लोहरापुर रिंग रोड अन्डर पास के पास खड़ा है सूचना के आधार पर पुलिस मौके पहुंची पुलिस को देखकर वह युवक भागने लगा शक होने पर दौड़ाकर पकड़ लिया तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी मोबाइल बरामद हुआ कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया साहब गलती हो गई मैं यह मोबाइल मंगलपुर स्थित एक मकान से घर में घुसकर चोरी किये थे और में यह मोबाइल बेचने जा रहे थे जिससे आप लोग हमें पकड़ लिये पकड़े गये आरोपी का नाम शमीम पुत्र स्व निजाम निवासी जगवातारा थाना फूलपुर के बताया गया है। हाल पता घमरिया लोहता। गिरफ्तारी करने वाले टीम कोटवा चौकी इंचार्ज आदित्य कुमार सिंह क्राइम टीम प्रभारी विशाल सिंह उप निरीक्षक विपिन सिंह आदि लोग शामिल रहे हैं।
