Connect with us

गाजीपुर

चोरी की बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

Published

on

गाजीपुर। जनपद के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। उपनिरीक्षक सर्वजीत यादव अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त और संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान सरसेना जलालाबाद बॉर्डर के पास एक बाइक सवार दो युवकों को रोककर पूछताछ की। जांच के दौरान सामने आया कि उनके पास मौजूद मोटरसाइकिल थाना दुल्लहपुर में पंजीकृत एक चोरी की बाइक है, जिसका मु0अ0सं0 67/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज है।

पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम इमरान अली पुत्र अब्दुल हफीज, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम जलालाबाद, थाना दुल्लहपुर और जमील अली पुत्र आलम, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम जलालाबाद, थाना दुल्लहपुर बताया। दोनों को मौके पर ही हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई।

बरामद बाइक सुपर स्प्लेंडर (नंबर UP61AH8552) है, जिसकी चोरी की रिपोर्ट पहले से दर्ज थी। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें मु0अ0सं0 67/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस थाना दुल्लहपुर के अंतर्गत मामला दर्ज है।

इस सराहनीय कार्य के लिए उपनिरीक्षक सर्वजीत यादव व उनकी टीम की भूमिका अहम रही, जिन्होंने सजगता और तत्परता दिखाते हुए शातिर बाइक चोरों को धर दबोचा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa