चन्दौली
चोरी का सामान लेकर बिहार भागने से पहले चार गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने पंचायत भवन, सरकारी स्कूलों और सड़क किनारे स्थित घरों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि इनके अन्य दो साथी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी का भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपये आंकी गई है।
सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह को सूचना मिली थी कि यह गिरोह चोरी का सामान मैजिक वाहन में लादकर कुरहाना वाराणसी रिंग रोड के पास खड़ा है और बिहार भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर गगन राज सिंह ने जलीलपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ल, रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार और कस्बा चौकी प्रभारी मनोज तिवारी के साथ टीम गठित कर घेराबंदी की और चारों आरोपियों को मैजिक वाहन समेत पकड़ लिया।
पुलिस ने वाहन की तलाशी के दौरान 18 बैटरी, आठ इनवर्टर, चार कंप्यूटर, एक प्रिंटर, चार मॉनिटर, एक लैपटॉप, तीन कूलर, तीन फ्रिज, एक कुर्सी, लोहे की अलमारी, साउंड सिस्टम, स्टैंड पंखा और लोहे की रॉड बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कौशिक बिंद निवासी सिरसी थाना अलीनगर चंदौली, रंजीत बिंद निवासी हसनपुर कमहरिया थाना बबुरी चंदौली, संजय कुमार बिंद निवासी बिलहरीडीह महेवा थाना अलीनगर चंदौली और पवन कुमार बिंद निवासी खेदन का पुरवा थाना अदलहाट मिर्जापुर के रूप में हुई। पुलिस ने सभी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर बुधवार को जेल भेज दिया।