Connect with us

अपराध

चोरी करते समय माल समेत पकड़े गये चार आरोपी रोहनिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी: बिनय प्रताप सिंह सिनियर मैनेजर (प्लांट स्ट्रक्चर) सी०एस० इंफ्राकंस्ट्रक्शन लि० खजुरी स्थायी पता इन्द्रानगर कालोनी थाना चितईपुर वाराणसी द्वारा सूचना दी गयी कि लहरतारा सड़क कार्य हेतु आवंटित सरिया जिसको कंपनी के टिप्पर ट्रक ड्राईवर द्वारा सबकांट्रेक्टर धर्मेश चौहान के मजदूर खजुरी स्थित कं० प्लांट से मोहनसराय मार्ग होते हुये लहरतारा ले जाया जा रहा था इसी बीच रास्ते में ड्राईवर सुरेन्द्र यादव एवं मजदूर कोमल, विमल और पवन के द्वारा कंपनी ट्रक से शिफ्ट कर किसी निजी ट्रैकटर ट्राली में चोरी किया जा रहा था जिसे कंपनी के सिक्युरिटी गार्ड द्वारा मौके वारदात पर पकड़ा गया और सिक्यूरिटी एजेंसी के अधिकारी द्वारा घटना स्थल पर 112 नंबर पर काल कर पीसीआर को बुलाकर बरामद कराया गया और घटना में संलिप्त ड्राईवर सुरेन्द्र यादव, समेत मजदुर कोमल, विमल व पवन को बरामद छड़ (105 किग्रा ) सहित थाना पर लाया गया है। उक्त सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रोहनिया में मु.अ.स. 378/2023 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत करते हुए अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa