गाजीपुर
चैत्र नवरात्र पर तिवारीपुर में लगेगा भव्य मेला

गाजीपुर। जिले के मुहम्मदाबाद विकास खंड के ग्राम तिवारीपुर स्थित माता महाकाली मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला श्रद्धा और उल्लास से भरपूर होगा और 6 अप्रैल को संपन्न होगा, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों से श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
ग्राम प्रधान मनोज यादव उर्फ टिका ने बताया कि माता महाकाली मंदिर तिवारीपुर तिराहा से लगभग 200 मीटर की दूरी पर, नेशनल हाईवे के दक्षिणी छोर पर स्थित है। पहले यह मंदिर एक छोटे स्वरूप में था, लेकिन ग्रामवासियों के अथक प्रयासों और सहयोग से इसे विशाल रूप दिया गया। अब यहां माता महाकाली की भव्य प्रतिमा के साथ-साथ राधे-कृष्ण और हनुमान मंदिर भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
ग्राम प्रधान ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि पहले तिवारीपुर के लोग करीमुद्दीनपुर, रेवतीपुर और करहिंया जैसे गांवों के मेलों में जाते थे, लेकिन अब तिवारीपुर स्वयं एक नई पहचान बना चुका है। लगातार तीसरे वर्ष आयोजित हो रहा यह मेला गांव की बढ़ती प्रतिष्ठा और सामूहिक प्रयासों का प्रतीक है।
छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी के लिए विशेष आकर्षण से भरपूर इस मेले में मनोरंजन के साथ-साथ धार्मिक कार्यक्रमों की भी विशेष व्यवस्था होगी। ग्राम प्रधान मनोज यादव ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे भारी संख्या में आकर इस पावन आयोजन का हिस्सा बनें और मेले को यादगार बनाएं।