मिर्ज़ापुर
चैत्र नवरात्रि की तैयारियों को लेकर विंध्यधाम पहुंचे नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी

मिर्जापुर। नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने चैत्र नवरात्रि की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ विंध्यधाम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों पर अस्थायी शौचालय, बैरिकेडिंग, महिलाओं के चेंजिंग रूम, लाइटिंग और पेयजल जैसी सुविधाओं को समय से पहले दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विंध्यधाम में देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, इसलिए मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने दिन में दो बार झाड़ू लगाने, मुख्य स्थलों पर डस्टबिन रखने और सभी लाइटों की जांच कर उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।
Continue Reading