मिर्ज़ापुर
चित्रकला के माध्यम से बच्चों को बाल श्रम के प्रति किया गया जागरूक

अहरौरा (मिर्जापुर)। उत्तर प्रदेश बाल श्रम विरोधी अभियान के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरापुर में बाल श्रम की रोकथाम और बाल श्रम मुक्त समाज की दिशा में एक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।बच्चों ने अपने चित्रों के माध्यम से यह संदेश दिया कि “बच्चे मांगें श्रम नहीं, शिक्षा”।
उन्होंने अपने विचारों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत करते हुए यह बताया कि हर बच्चे को पढ़ाई का अधिकार मिलना चाहिए और किसी भी बच्चे से मजदूरी कराना गलत है।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिक कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को शिक्षित बनाना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें और उनसे किसी भी प्रकार का श्रम न कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि बाल श्रम को रोकने में सरकार के साथ-साथ समाज के हर वर्ग को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
इस अवसर पर अनेक शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे जिनमें आलोक, प्रदुम्न, चेतना, प्रभा सिंह, कृति कुमारी, अंजली, सोनम, शनि और ओमप्रकाश प्रमुख रूप से शामिल रहे।