गाजीपुर
चार लाख से अधिक किसानों को मिली पीएम सम्मान निधि की 20वीं किस्त

गाजीपुर/वाराणसी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जनपद के 4.6 लाख किसानों को 20वीं किस्त के रूप में 92 करोड़ रुपये की धनराशि उनके बैंक खातों में अंतरित की गई। योजना के आरंभ से अब तक जनपद के किसानों को कुल 1753 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाया जा चुका है।
यह किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को वाराणसी से लाइव प्रसारण के माध्यम से जारी की गई, जिसे गाजीपुर के किसानों ने उत्साहपूर्वक किसान उत्सव दिवस के रूप में विकास खंड और पंचायत स्तर पर मनाया।
जनपद स्तरीय मुख्य कार्यक्रम कृषि विभाग द्वारा पी.जी. कॉलेज स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप कृषि निदेशक विजय कुमार ने किसानों से अपील की कि सम्मान निधि की राशि उन्हें निरंतर प्राप्त होती रहे, इसके लिए जरूरी है कि, भूमि का भू-लेख अंकन पूर्ण हो। ई-केवाईसी जनसुविधा केंद्र से करवा लें। बैंक। बैंक खाता आधार से लिंक हो। तहसील स्तर से सत्यापन और फार्मर रजिस्ट्री सुनिश्चित हो।
भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने किसानों से अनुरोध किया कि वे कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ लेने के लिए बैंक जाकर ई-केवाईसी अवश्य कराएं। वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि किसानों को कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र का पूरा लाभ तभी मिलेगा जब वे योजनाओं की सभी शर्तों और औपचारिकताओं को ठीक से समझकर पूरा करेंगे।
नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लघु और सीमांत किसानों को बीज, खाद और दवा की खरीद में सहायता मिलती है, जिससे वे ऋण के बोझ से बच पाते हैं और सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हैं।
जनपद स्तर के साथ-साथ सभी विकास खंडों में खंड विकास अधिकारियों और पंचायत भवनों में पंचायत सहायकों व कृषि विभाग कर्मियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ।
इसके अतिरिक्त जनपद की 71 साधन सहकारी समितियों और 100 से अधिक कृषि उत्पादन संगठनों ने भी अपने स्तर पर किसान उत्सव कार्यक्रम आयोजित कर योजना की व्यापकता और सफलता को दर्शाया।