Connect with us

गाजीपुर

चारपाई पर मिला बुजुर्ग का शव, बेटी के नाम वसीयत से खफा था बेटा

Published

on

गाजीपुर। जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैला गांव में मंगलवार सुबह एक बुजुर्ग किसान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 62 वर्षीय हृदयनारायण यादव के रूप में हुई है। वे सोमवार रात अपने पंपिंग सेट पर सोने गये थे, जो घर से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित है। मंगलवार सुबह चारपाई पर उनका शव मिला, शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाये गये। शव की खबर फैलते ही गांव और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

पुत्र से चल रहा था भूमि विवाद, बेटी के नाम की थी वसीयत:
परिवार के अनुसार, हृदयनारायण ने कुछ जमीन अपनी बेटी पुष्पा देवी के नाम वसीयत कर दी थी, जिससे उनका बेटा श्रवण यादव नाराज था। परिजन इसे लेकर लंबे समय से पारिवारिक विवाद की बात बता रहे हैं। मृतक लंबे समय से पंपिंग सेट पर ही रह रहे थे और वहीं खाना भी बनाते थे।

सूचना पर पुलिस पहुंची, हत्या की जताई जा रही आशंका:
घटना की सूचना मिलते ही दिलदारनगर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है, लेकिन पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। मामले की गहन जांच की जा रही है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa