वाराणसी
चाय, मोज़े और कपड़ों से ठंड से राहत, काशी विकास ट्रस्ट का सराहनीय प्रयास
वाराणसी। काशी विकास चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बीएचयू, शनिवार को वाराणसी (लंका क्षेत्र) में मानव सेवा एवं दान कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। ठंड के मौसम को देखते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में जरूरतमंद लोगों को चाय, मोज़े एवं गर्म कपड़े वितरित किए गए, जिससे उन्हें सर्दी से राहत मिली।
इस पुण्य सेवा कार्य में सुश्री अंजली जायसवाल, सुश्री श्रुति पटेल सहित ट्रस्ट से जुड़े सभी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी सदस्यों ने सेवा भाव से कार्यक्रम को संपन्न कर मानवता और करुणा का संदेश दिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर एवं जरूरतमंद वर्गों की सहायता करना तथा लोगों में आपसी सहयोग और संवेदनशीलता की भावना को सुदृढ़ करना रहा। ट्रस्ट के इस मानवीय प्रयास की स्थानीय नागरिकों एवं उपस्थित लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि भविष्य में भी काशी विकास चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा इसी प्रकार के सामाजिक सेवा, दान एवं जनकल्याण से जुड़े कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।
“सेवा ही संकल्प, मानवता ही धर्म” के मूल मंत्र के साथ काशी विकास चैरिटेबल ट्रस्ट समाज सेवा के कार्यों में निरंतर अग्रसर है।
