गाजीपुर
चाचा से मारपीट में भतीजी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद ग्रामसभा स्थित देवरीबारी गांव में शुक्रवार सुबह चाचा-भतीजी के बीच हुए विवाद ने दुखद रूप ले लिया। आपसी झगड़े के दौरान धारदार हथियार (बांका) से एक-दूसरे पर हमला कर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान भतीजी की मौत हो गई, जबकि चाचा की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतका की पहचान मधु चौहान (बीटीसी पास, शिक्षक बनने की तैयारी कर रही थी) और गंभीर रूप से घायल चाचा की पहचान सुनील चौहान (बीटीसी कर रहा था) के रूप में हुई है। घटना सुबह करीब 10:30 बजे घर के बरामदे में हुई। उस समय मधु की दादी लालती देवी घर पर मौजूद थीं, जबकि मधु के भाई-बहन स्कूल गये हुए थे और पिता दुर्गविजय चौहान मां के इलाज के लिए मऊ गये थे।
बताया जा रहा है कि घटना के समय सुनील और मधु के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। लालती देवी के अनुसार, शोर सुनकर जब वह घर के अंदर पहुंचीं तो मधु खाट पर खून से लथपथ पड़ी थी और सुनील जमीन पर गिरा हुआ था। शोर-गुल सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मधु को मृत घोषित कर दिया और सुनील की हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिलने की भी बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
गांव में इस घटना से मातम पसरा हुआ है। मृतका मधु चौहान परिवार की सबसे बड़ी संतान थी। उसके छोटे भाई-बहनों (निधि, दीपांशु, काजल) पर अब दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। इस संबंध में दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि यह बंद कमरे की घटना है। पहले लड़का काटा है फिर अपने आप को मारा है। अभी घटना का असली कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।