वाराणसी
चाइनीज मांझे ने ली बेजुबान की जान, मासूम ने कि मांझे के बहिष्कार की अपील
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। पंचक्रोशी रोड स्थित अशोक नगर तिराहे पर आज चाइनीज मांझे में फंस कर लहूलुहान एक कबूतर सड़क पर तड़प रहा था तभी उधर से गुजर रहे नवोदय पब्लिक स्कूल नक्खी घाट के 11 वर्षीय छात्र आदित्य उपाध्याय की नजर घायल कबूतर पर पड़ी तो उसने तत्काल उस बेजुबान को उठाकर उसे बचाने का अथक प्रयास किया पर वह बेजुबान चिर निद्रा में हमेशा के लिए सो गया। व्यथित छात्र ने काशी वासियों तथा प्रशासन से अपील की काशी में चाइनीज मांझे का उपयोग तत्काल बंद किया जाए जिससे कि जान माल की हानि ना हो सके।
Continue Reading
