गाजीपुर
चांदनी पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स वीक का शुभारंभ
कुंडेश्वर (गाजीपुर)। चांदनी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को स्पोर्ट्स वीक का भव्य शुभारंभ हुआ। स्कूल के डायरेक्टर नवीन कुमार राय ने फीता काटकर इस आयोजन की शुरुआत की। पहले दिन छात्रों में खेलों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
क्रिकेट, 100 मीटर रेस, बॉल रेस और बैडमिंटन जैसे खेलों का आयोजन किया गया। छात्रों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर डायरेक्टर नवीन कुमार राय, प्रिंसिपल प्रवीण पीयूष राय सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। इनमें मधाई सरकार, आशुतोष राय, नाज़िया नाज़, झूलन यादव, पंचम राय, दीपमाला सरकार, नागेंद्र यादव, संजय कुशवाहा, सोनाली पटेल, शबाना खातून, अनुभव शर्मा, बिपुल पांडेय, प्रमोद यादव, रामचंद्र, गुलाफ़सा बानो, अरविंद राय, अंजलि पासवान, ज्योति तिवारी, रानी राय और अरुण साहू आदि का विशेष योगदान रहा।
खेल सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे छात्रों में खेलकूद के प्रति रुचि और उत्साह को बढ़ावा मिलेगा। स्कूल प्रबंधन ने स्पोर्ट्स वीक को यादगार बनाने का आश्वासन दिया।