Connect with us

चन्दौली

चहनियां में अधूरा पड़ा हाईवे निर्माण बना लोगों की परेशानी का कारण

Published

on

धूल भरी आंधी से सांस की बीमारी का खतरा बढ़ा, कार्यदायी कंपनी की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश

चंदौली। जिले के चहनियां कस्बा में निर्माणाधीन फोरलेन हाईवे का कार्य अधूरा छोड़े जाने से स्थानीय लोग और राहगीर परेशान हैं। करीब 300 मीटर लंबा सड़क का हिस्सा न सिर्फ अधूरा पड़ा है, बल्कि गड्ढों और बिखरी हुई गिट्टियों के कारण लोगों की आवाजाही दुश्वार हो गई है। सड़क निर्माण कार्य के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की अनदेखी और नियमित पानी के छिड़काव की व्यवस्था न होने से उड़ती धूल ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

दो साल से जारी है फोरलेन निर्माण कार्य

जानकारी के अनुसार, चंदौली जिला मुख्यालय से तीरगांवा मारूफपुर तक करीब 30 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य पिछले दो वर्षों से जारी है। संबंधित निर्माण कंपनी ने “निर्माण कार्य प्रगति पर है” का बोर्ड तो लगा दिया है, लेकिन निर्माण कार्य की गति धीमी है और जरूरी प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया जा रहा है।

Advertisement

चहनियां में सबसे बुरी स्थिति, लोग गिरकर हो रहे घायल

चहनियां कस्बा इस लापरवाही की सबसे बड़ी मार झेल रहा है। यहां सड़क किनारे नालियों को ऊंचा करके छोड़ दिया गया है और सड़क पर गिट्टी बिखरी पड़ी है। इसकी वजह से आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। यातायात जाम की समस्या यहां आम हो गई है, जिससे स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

धूल भरी आंधी ने बढ़ाई मुश्किलें, स्वास्थ्य पर खतरा

निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने और नियमित पानी का छिड़काव न होने के कारण पूरे इलाके में धूल भरी आंधी चल रही है। इससे स्थानीय लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है और स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। सुबह-शाम पानी छिड़काव के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है।

प्रशासन से शिकायत, जल्द निर्माण पूरा करने की मांग

Advertisement

क्षेत्रवासियों ने इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी से जल्द से जल्द अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संभालने वाली कंपनी पूरी तरह से लापरवाह बनी हुई है और जिम्मेदार अधिकारी भी इस समस्या से आंख मूंदे हुए हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa