चन्दौली
चहनियां कस्बा जाम से बेहाल, निर्माण कार्य की लापरवाही से बिगड़े हालात
चंदौली । चहनियां कस्बे में कार्यदायी संस्था की लापरवाही के चलते इन दिनों जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। एक तरफ का निर्माण कार्य पूरा किए बिना ही दूसरी तरफ भी ढलाई कर दी गई, जिससे कस्बे में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। भीषण गर्मी में घंटों जाम में फंसे रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
चंदौली से चहनियां होते हुए तीरगांवा तक हाईवे निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा कराया जा रहा है। चहनियां चौराहे पर करीब डेढ़ सौ मीटर सैदपुर मार्ग और सकलडीहा मार्ग पर बीस दिन पहले एक तरफ की ढलाई कर मार्ग चालू कराया गया था। अब दूसरी तरफ की ढलाई दो दिन पहले कर दी गई, जिससे मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है।
उधर, धानापुर मार्ग पर चौराहे के समीप नाली निर्माण कार्य भी चल रहा है, जिससे केवल एक पटरी पर ही सभी वाहन गुजर रहे हैं। इससे लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है।
भीषण गर्मी में कोचिंग के छात्र, मरीज, बाइक सवार छोटे बच्चे और बुजुर्ग धूप में घंटों जाम में फंसे रहते हैं, लेकिन कार्यदायी संस्था पर इसका कोई असर नहीं दिखता। कस्बावासियों का कहना है कि जिस मार्ग की ढलाई बीस दिन पहले की गई थी, यदि उसे समय पर पूरा कर दिया गया होता तो जाम की यह स्थिति नहीं बनती।
लोगों का कहना है कि यदि यही स्थिति बारिश के मौसम में रही तो हालात और भी बदतर हो जाएंगे और घर से निकलना तक मुश्किल हो जाएगा। कस्बावासियों ने मांग की है कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए और जाम की समस्या से जल्द राहत दिलाई जाए।
