वाराणसी
चलती ट्रक से दो दर्जन बकरियां हाईवे पर गिरीं, 10 की मौत
वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखीपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर बुधवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वाराणसी की ओर जा रही एक चलती ट्रक से अचानक दर्जनों बकरियां सड़क पर गिर गईं। हादसे में करीब 10 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ से पश्चिम बंगाल बकरियां लेकर जा रही ट्रक के पिछले हिस्से की सेफ्टी पटरा अचानक टूट गई, जिससे करीब दो दर्जन बकरियां एक-एक कर नेशनल हाईवे पर गिरने लगीं। कई बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गईं और गिरने के कारण उनकी जान चली गई।
घटना की भनक लगते ही ट्रक चालक राजू कुमार ने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने हाईवे पर गिरी बकरियों को हटवाकर यातायात को सुचारु कराया।
Continue Reading
