Connect with us

चन्दौली

चतुर्भुजपुर में आधार सेवा ठप, ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन

Published

on

मशीन खराबी से आधार कार्ड निर्माण एक माह से बंद, उपडाकपाल ने दिया आश्वासन

सकलडीहा (चंदौली)। चतुर्भुजपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनाने वाली मशीन के खराब हो जाने से एक माह से आधार कार्ड निर्माण का कार्य पूरी तरह से ठप है। इससे परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को पोस्ट ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और जल्द सेवा बहाल करने की मांग उठाई।

ग्रामीणों ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनवाने और संशोधन कराने की सुविधा थी, जिससे क्षेत्र के लोगों, खासकर स्कूली बच्चों को काफी सहूलियत मिलती थी। लेकिन पिछले एक महीने से मशीन खराब होने के कारण लोगों को विभिन्न कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों के स्कूल में दाखिले से लेकर अन्य सरकारी योजनाओं में आधार की आवश्यकता है, ऐसे में कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद अब तक मशीन को दुरुस्त नहीं किया गया। इससे लोगों में भारी आक्रोश है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द आधार सेवा शुरू नहीं की गई, तो वे बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Advertisement

इस संबंध में उपडाकपाल बिक्की गुप्ता ने बताया कि मशीन में लगे जीपीएस की खराबी के बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। जल्द ही मशीन को ठीक कर सेवा बहाल कर दी जाएगी।

विरोध प्रदर्शन में जयदत्त गोंड, प्रिय, आकाश कुमार, पदुमन विश्वकर्मा, रीता देवी, सुशीला देवी, नंदनी, शीतल, सलोनी, कन्हैया, रेखा, अमिता, पूनम, प्रिंस, तूफानी यादव सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa