Uncategorized
चकमार्ग को नुकसान पहुंचाने पर 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

मऊ। घोसी कोतवाली क्षेत्र के औलियापुर गांव में 25 साल पुराने चकमार्ग को सुनियोजित तरीके से खोदकर नष्ट कर देने के मामले में पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, औलियापुर के ग्राम प्रधान चंद्रभान यादव ने थाने में तहरीर दी थी कि गांव के लालजी यादव के घर शादी थी और वे बारात लेकर बलिया गए हुए थे।
घर पर केवल महिलाएं मौजूद थीं। इसी दौरान 28 मई की रात करीब 9 बजे गांव के ही कुछ लोगों ने मिलकर लालजी यादव के घर जाने वाले एकमात्र चकमार्ग को ट्रैक्टर और फावड़े की मदद से खोद दिया और उसे अपने खेत में मिला दिया।
बताया गया है कि इस घटना में आशुतोष, सुरेंद्र, संजय, आयुष, आंसू, मणिंद्र, रूपेंद्र, कमलेश, अभिषेक, अंकुर, अभिमन्यु, अवनीश और विनय शामिल थे। जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो उन्हें गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी भी दी गई। ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने सभी 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।