मिर्ज़ापुर
चकबंदी कार्यों की हर माह समीक्षा सुनिश्चित: जिलाधिकारी
चकबंदी कार्यों में देरी पर जिलाधिकारी की सख्त चेतावनी
मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में चकबंदी कार्यों की प्रगति का बिंदुवार विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रक्रियाओं और कार्यों की स्थिति का जायजा लिया।
बैठक में धारा-7 (भू-चित्र का पुनरीक्षण), धारा-8 (पड़ताल स्तर की प्रगति), धारा-9 (विनिमय अनुपात निर्धारण), धारा-10 (पुनरीक्षित वार्षिक रजिस्टर निर्माण), धारा-20 (प्रारंभिक चकबंदी योजना का निर्माण और प्रकाशन), धारा-23 (चकबंदी योजना का पुष्टिकरण), धारा-24 (कब्जा परिवर्तन) और धारा-27 (अंतिम अभिलेख की तैयारी) सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कब्जा परिवर्तन कार्यों में अपेक्षित प्रगति न होने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और निर्देश दिया कि जिन गांवों में अभी तक कब्जा परिवर्तन नहीं हुआ है, वहां की विस्तृत जानकारी जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर सभी लंबित मामलों का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अगले माह तक यदि प्रगति में सुधार नहीं दिखा तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर माह की कार्ययोजना के अनुसार चकबंदी कार्य पूरे किए जाएं और लंबित वादों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित हो।
बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, चकबंदी अधिकारी अतुल यादव समेत अन्य चकबंदी और सहायक चकबंदी अधिकारी उपस्थित रहे।