आजमगढ़
चकनायक गांव में आग से दो परिवारों की गृहस्थी राख, लाखों का नुकसान

आजमगढ़। चकनायक गांव में सोमवार सुबह करीब 10 बजे अज्ञात कारणों से आग लगने की घटना में दो परिवारों की रिहायशी मंडई और पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। गांव निवासी सुरेंद्र मौर्य सब्जी के कारोबार के सिलसिले में महराजगंज मंडी गए थे, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे पड़ोस में आयोजित रामायण कार्यक्रम में सम्मिलित होने गए थे। घर पर उस समय केवल एक बच्ची मौजूद थी।
इसी दौरान अचानक मंडई और एस्बेस्टस के घर में आग भड़क उठी। बच्ची के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इसी बीच आग ने सुरेंद्र के भाई गौरीशंकर मौर्य की मंडई को भी अपनी चपेट में ले लिया।
ग्राम प्रधान ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। इस घटना में दोनों परिवारों की पूरी गृहस्थी नष्ट हो गई। नुकसान का अनुमान लगभग तीन लाख रुपये लगाया गया है।