वाराणसी
चंद कदम दूर चौकी, फिर भी चोर बेखौफ

आशापुर में तीसरी बार लूटी वही दुकान
सारनाथ (वाराणसी)। स्थानीय थाना अंतर्गत आशापुर चौकी से कुछ दूरी पर स्थित जनरल एंड प्रोविजनल स्टोर में बीती रात चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
आशापुर चौराहे पर स्थित राजेश यादव की “रिंकी जनरल एंड प्रोविजनल स्टोर” नामक दुकान है। दुकान के मालिक राजेश के अनुसार, बीती रात 11:00 बजे रोजाना की भांति वह दुकान बंद कर अपने घर चले गए। बुधवार सुबह लगभग 5:45 बजे जब वह अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि दुकान के दाएं तरफ सीलिंग के पास से चोरों द्वारा सेंध मारी गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि राजेश की दुकान के ठीक बगल में स्थित जगदीश मौर्य की दुकान के छत पर बैठकर चोरों ने सेंध लगाई है।

दुकानदार के अनुसार, दुकान में घुसकर चोरों ने वहां रखे नगद 7000 रुपये एवं लगभग पांच हजार रुपये के जनरल आइटम चुरा लिए हैं। राजेश ने बताया कि विगत वर्षों में दो बार पहले भी उनकी दुकान में चोरी की घटना हो चुकी है। उन्होंने इस घटना की सूचना आशापुर चौकी को दे दी है।
आसपास के दुकानदारों का कहना है कि जब पुलिस चौकी से मात्र चंद दूरी पर स्थित दुकानों में चोरी की घटनाएं बेखौफ होकर हो रही हैं और चोरों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है, तो आम जनता की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा होता है। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी आशापुर चौराहे पर स्थित रेडीमेड कपड़ों की दुकान एवं एक पेंट की दुकान में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।