चन्दौली
चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हमले के विरोध में प्रदर्शन
चंदौली में डीएम को सौंपा ज्ञापन
चंदौली (जयदेश)। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिले में जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आज़ाद के काफिले पर मथुरा में हुए हमले के विरोध में किया गया। प्रदर्शन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी, चंदौली के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा और इस हमले की सीबीआई जांच कराने की मांग की।
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल से विरोध मार्च निकाला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हमलावरों को कड़ी सजा देने और चंद्रशेखर आज़ाद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर नारेबाजी भी की। जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद पर हुआ हमला निंदनीय है और यह लोकतंत्र पर हमला है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रमुख रूप से सम्यक महाराज, धनंजय पुरुषार्थी, अशोक कुमार गौतम, सिद्धार्थ प्राण बाहु, डॉक्टर नंदलाल महादेवन, डॉ. जयंत चौधरी, शेरु निगम, अजीत कुमार, रामलाल, सनी मास्टर, सुधीर, नवीन, रविकांत सहित अन्य नेता व समर्थक उपस्थित रहे।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा नहीं दी गई और चंद्रशेखर आज़ाद की सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई, तो पार्टी पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी।
ज्ञापन सौंपने के बाद प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्वक धरना समाप्त किया और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई।