चन्दौली
चंदौली में 62 हजार ग्रामीणों ने मांगा प्रधानमंत्री आवास, सर्वे अभियान तेज
2029 तक हर गरीब को मिलेगा पक्का घर
चंदौली। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत चंदौली जिले में आवास प्लस सर्वे कार्य जोरों पर है। शासन के निर्देशानुसार यह सर्वे अभियान अब 15 मई तक चलेगा। अभी तक जनपद के 62,000 ग्रामीणों ने इस योजना के तहत आवास की आवश्यकता जताई है।
296 सर्वेयरों की टीम डोर-टू-डोर जाकर लाभार्थियों का ब्योरा एकत्रित कर रही है। सर्वेयरों को तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया गया है ताकि सर्वे का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके। पहले यह सर्वे 28 फरवरी तक होना था, लेकिन बाद में समयसीमा बढ़ाकर 30 अप्रैल और फिर 15 मई कर दी गई।
भारत सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2029 तक हर गरीब को पक्की छत उपलब्ध कराई जाए। प्रशासन इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित न रह जाए।

सर्वे के दौरान लाभार्थी को अपना आधार कार्ड, जॉब कार्ड और बैंक पासबुक प्रस्तुत करना आवश्यक है। इसके अलावा, लाभार्थी मुखिया की फोटो के साथ सर्वेयर की फोटो भी अनिवार्य कर दी गई है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और किसी भी अनियमितता की स्थिति में जवाबदेही तय की जा सके।
इस बार योजना में एक नई पहल के तहत 7000 ग्रामीणों ने स्वेच्छा से ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन भी किया है। सर्वेयरों को प्रतिदिन 20 से 25 घरों का सर्वे करना अनिवार्य किया गया है। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
इस संबंध में परियोजना निदेशक वृजभान सिंह ने जानकारी दी कि अब तक जिले के नौ विकास खंडों में 62 हजार लाभार्थियों का सर्वे पूरा किया जा चुका है।
