चन्दौली
चंदौली में बाढ़ का कहर
चंद्रप्रभा नदी में 2 फीट पानी भरने से बबुरी-चकिया मार्ग बंद, कई गांवों में घुसा पानी
चंदौली। बबुरी-चकिया मार्ग में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। चंद्रप्रभा नदी का जलस्तर बढ़ने से बबुरी-चकिया मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। चंद्रप्रभा नदी के पुल पर 2 फीट से अधिक पानी भर गया है।
बांधों से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण कर्मनाशा और गड़ई नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। चितौरी चंद्रप्रभा डैम से 10 हजार क्यूसेक, चकिया मुजफ्फरपुर डैम से 11 हजार क्यूसेक और चंद्रप्रभा डैम नौगढ़ से 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। गोधना चौराहे से बबुरी होते हुए चकिया की तरफ किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। चकिया से आने वाले वाहनों को गौडिहार चौराहा से जिवनाथपुर, पटनवां और टेंगरा मोड़ होते हुए वाराणसी व मुगलसराय की तरफ भेजा जा रहा है।
कई गांवों में बाढ़ का पानी घरों तक पहुंच गया है और खेत जलमग्न हो गए हैं। सदर एसडीएम दिव्या ओझा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।
