चन्दौली
चंदौली में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर सम्पन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व डाला छठ
 
																								
												
												
											चंदौली। सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व डाला छठ के अंतिम दिन मंगलवार की अलसुबह से ही जनपद सहित नगर पंचायत के पोखरा, तालाब व सरोवर व्रती महिलाओं व उनके परिजनों से गुलजार रहे। माताओं ने आस्था, विश्वास और पूर्ण श्रद्धा के साथ घंटों पानी में खड़ा होकर भगवान भास्कर की आराधना में तल्लीन हो गईं। इस दौरान छठ घाट पर मेले जैसा दृश्य रहा।
बाजार में चहल-पहल बनी रही। बताते चलें कि लोक आस्था का महापर्व डाला छठ के अंतिम दिन मंगलवार को जनपद सहित नगर पंचायत के तालाब, सरोवर और पोखरों पर आस्थावानों की भारी भीड़ लगी रही। इस दौरान व्रती महिलाएं अपने परिजनों संग छठ मैया का गीत गाते हुए प्रातः लगभग 4:00 बजे से तालाब और पोखरा की ओर जाने लगीं।
मुख्यालय स्थित सावजी पोखरा, मां काली पोखरा, जसुरी पोखरा सहित अन्य तालाब व सरोवर पर व्रती महिलाएं अपने परिजनों संग पहुंचीं। इससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।

पड़ाव प्रतिनिधि के अनुसार, मां गंगा के पावन तट पर सूर्य उपासना के पावन पर्व पर व्रती महिलाएं अपने परिजनों संग छठ मैया का गीत गाते हुए पहुंचीं, जहां घंटों पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य की उपासना की। महिलाएं पारंपरिक भेषभूषा में सजधज कर पूजा सामग्री लेकर छठ घाट पहुंचीं और विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ पारंपरिक छठी मैया का गीत गाते हुए अनुष्ठान सम्पन्न हुआ।
हिन्दू धर्म में छठ पूजा प्रमुख त्योहार के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार यह पूजा चार दिनों तक चलती है, जो शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से लेकर सप्तमी तक आयोजित होती है।
वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एएसपी सदर व सीओ सदर देवेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह व कस्बा इंचार्ज देवेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात रहे।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									