चन्दौली
चंदौली में अमृत भारत एक्सप्रेस का हुआ जोरदार स्वागत

डीडीयू जंक्शन पर विधायक रमेश जायसवाल ने दिखाई हरी झंडी
कम खर्चे में सुविधाजनक यात्रा कराएगी अमृत भारत एक्सप्रेस
चंदौली। आज़ादी के अमृत काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली रेलवे स्टेशन से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित व किफायती अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। उक्त एक्सप्रेस ट्रेन के शुक्रवार को डीडीयू जंक्शन पर पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। तत्पश्चात विधायक रमेश जायसवाल व रेलवे अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया।
बताते चलें कि रेल यात्रा को सुलभ और सुविधाजनक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार प्रयास कर रहे हैं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार प्रांत के गया जंक्शन से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई। उक्त ट्रेन देश के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए राजधानी दिल्ली तक जाएगी। जनपद चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर पहुंचने पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भाजपा पदाधिकारियों सहित स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। तत्पश्चात विधायक रमेश जायसवाल व रेलवे अधिकारियों सहित अन्य लोगों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया।

विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन से यात्रा सुगम और सुविधाजनक होगी। श्री जायसवाल ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन कम खर्चे में लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में मदद करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर तेजी से अग्रसर है। श्री जायसवाल ने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस में यात्रा कम खर्चे में सुविधाजनक होगी। आधुनिक उपक्रम से सुसज्जित अमृत भारत एक्सप्रेस देश के विभिन्न हिस्सों में संचालित की जा रही है।
किसी भी देश की प्रगति और संसाधनों की व्यवस्था के लिए मार्ग और यात्रा सुविधाजनक होना जरूरी होता है। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन से कम समय में देशवासी अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। श्री जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व रेल मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसके पूर्व उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रेन के डीडीयू जंक्शन पर पहुंचने पर “हर-हर महादेव” और “जय श्रीराम” के नारे लगाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर कुंदन सिंह, मालती गुप्ता, मनोज जायसवाल, उद्योग मंच के जिलाध्यक्ष गुरदीप सिंह, प्रशांत गुप्ता, निखिल सेठ, राजीव, चंद्र प्रकाश शर्मा, अनिल पाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।