पूर्वांचल
चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने पूर्व सांसद को दी जा रही सुरक्षा पर उठाए गंभीर सवाल
चंदौली: चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे एक पत्र में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र में वीरेंद्र सिंह ने पूर्व सांसद को दी जा रही सुरक्षा और प्रोटोकॉल पर सवाल उठाए हैं और इसे वर्तमान जनप्रतिनिधि के प्रति भेदभावपूर्ण बताया है।
वीरेंद्र सिंह ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में हार चुके पूर्व सांसद को जनपद के अधिकारियों द्वारा अब भी उसी प्रकार की सुरक्षा और प्रोटोकॉल प्रदान किया जा रहा है, जैसा कि उनके कार्यकाल के दौरान दिया जाता था। उन्होंने आरोप लगाया कि हर थाना क्षेत्र में पूर्व सांसद को सीमा तक थानेदार की सुरक्षा मिलती है, जबकि वर्तमान सांसद होने के बावजूद उन्हें यह सुविधा नहीं मिल रही है।
सिंह ने पत्र में यह भी कहा कि पूर्व सांसद सरकारी कार्यालयों का उपयोग कर रहे हैं और शासन-प्रशासन पर दबाव बनाकर नियमों के विपरीत काम करवा रहे हैं। उनके अनुसार, क्षेत्र की जनता को यह जानने