Connect with us

चन्दौली

चंदौली: आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा

Published

on

चंदौली। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की जनपद चंदौली की महत्वपूर्ण बैठक आज सर्किट हाउस, वाराणसी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के माननीय सभापति श्री अवनीश कुमार सिंह, सदस्य श्री अंगद कुमार सिंह एवं श्री पदम् सेन चौधरी द्वारा की गई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई सहित सभी जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।बैठक के प्रारंभ में जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग एवं मुख्य विकास अधिकारी ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम भेट कर स्वागत किया।

बैठक में पूर्व में लागू आपदा प्रबंधन योजनाओं की समीक्षा की गई तथा आगामी मानसून एवं संभावित आपदाओं से निपटने के लिए तैयारियों की गहन चर्चा की गई।समिति द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राहत एवं बचाव कार्यों में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जाए, संसाधनों की उपलब्धता की अग्रिम व्यवस्था की जाए तथा जनसामान्य को आपदा से संबंधित जानकारी और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही सभी विभागों के बीच समन्वय को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

समिति ने ज़मीनी हकीकत के अनुरूप कार्य योजनाओं को अपडेट करने तथा संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर विशेष निगरानी रखने पर भी बल दिया। समिति के सदस्यगण ने वाटर हार्वेस्टिंग सहित विद्यालयों आदि में आपदा प्रबंधन से संबंधित जागरूकता क्लास आयोजित करने एवं राशन की दुकानों, पंचायत भवनों की दीवारों पर आपदा से संबंधित योजनाओं के प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रतन वर्मा,उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार, अधिशाषी अभियंता सिंचाई सर्वेश चंद्र सिंहा,प्रभागीय वनाधिकारी दिलीप श्रीवास्तव, उपनिदेशक कृषि,जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa