वाराणसी
चंदापुर में निकली माहवारी स्वच्छता रैली
सेनेटरी पैड वितरित
वाराणसी। आशा ट्रस्ट और लोक समिति के संयुक्त प्रयास से चंदापुर गाँव में माहवारी स्वच्छता पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में सैकड़ों लड़कियों और महिलाओं ने चंदापुर बाजार से लेकर जयापुर गांव तक मार्च किया और इस दौरान उन्होंने माहवारी के बारे में समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के लिए जोरदार नारे लगाए।
“माहवारी पर चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो”, “मां बनने पर गर्व है, फिर माहवारी पर क्यों शर्म है” “पीरियड का खून नहीं, तुम्हारी सोच गंदी है” जैसे नारे रैली में शामिल महिलाओं और लड़कियों ने लगाए।
रैली में सभी के हाथों में माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने वाले पोस्टर थे। इसके बाद आशा सिलाई केंद्र चंदापुर में माहवारी स्वच्छता पर एक कार्यशाला भी आयोजित की गई जिसमें माहवारी को लेकर समाज में फैली गलत धारणाओं को समाप्त करने पर चर्चा की गई और पीरियड्स के दौरान स्वच्छता और संतुलित आहार की जानकारी दी गई।
किशोरी संगठन की संयोजिका सोनी ने इस अवसर पर बताया कि माहवारी एक स्वाभाविक प्रक्रिया है और इसे लेकर समाज की संकुचित सोच को बदलने की जरूरत है।कार्यक्रम के दौरान लड़कियों और महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए।
लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि आराजी लाइन और सेवापुरी ब्लाक के 70 गांवों में माहवारी स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। रैली का संचालन मैनब ने किया और धन्यवाद आशा राय ने दिया।
इस रैली में प्रमुख रूप से मैनब सिताबुन, मनीषा, आशा, रानी, जीरा, मुनरा, प्रिया, माला, चंदा, शीला, प्रभावती, रूखसाना, शहनाज, सलमा, सबीना, मेहरुनीशा, बदरूनीशा, शहजादी, कुसुम, रबीता, मधुबाला, मधु, अनीता सहित कई महिलाएं और लड़कियां शामिल हुईं।