मऊ
घोसी नगर पंचायत में जनसुनवाई, त्वरित समाधान से नागरिकों को मिला राहत
मऊ। नगर पंचायत घोसी कार्यालय में अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार की अगुवाई में जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं और त्वरित समाधान की दिशा में कार्रवाई की गई। सम्भव पोर्टल के माध्यम से हुई इस जनसुनवाई में कुल 6 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका मौके पर ही निस्तारण कर शासन को रिपोर्ट भेजी गई।
अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि नगर पंचायत प्रशासन नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से ले रहा है और शीघ्र समाधान सुनिश्चित कर रहा है।
सम्भव पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। नगर पंचायत प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे प्रत्येक सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाली जनसुनवाई में अपनी समस्याएं दर्ज कराएं और इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।