गाजीपुर
घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
बहरियाबाद (गाजीपुर)। जिले के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के सरसौली गांव निवासी घायल युवक का इलाज के दौरान आजमगढ़ के पीजीआई चक्रपानपुर में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि विवेक चौहान पुत्र चन्द्रजीत चौहान (22 वर्ष) रायपुर बाजार गया था। अगले दिन सुबह को सैदपुर-चिरैयाकोट मार्ग से 400 मीटर पूरब गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा देख आस-पास के लोग परिजनों को सूचना दिए। विवेक की क्षतिग्रस्त बाइक भी बगल में पड़ी थी।
सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैदपुर ले गए। जहां स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन आजमगढ़ के चक्रपानपुर स्थित पीजीआई ले गए जहां इलाज के दौरान बीती रात लगभग 9:30 बजे युवक की मौत हो गई।
मौत से पहले पिता चन्द्रजीत चौहान ने तहरीर दी थी। मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया तत्पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया संपन्न की।
परिजनों के अनुसार, 7 दिसंबर को रात सात बजे घर से रायपुर बाजार के लिए निकला था। मृतक विवेक दो भाइयों में छोटा एवं अविवाहित था। इंटर करने के पश्चात घर पर ही रहकर मजदूरी करता था। बड़ा भाई अभिषेक रोजगार के सिलसिले में मुंबई रहता है। भाई के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सुनकर दो दिन पहले घर आ गया था। मां भगीरथी देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
