गोरखपुर
घर से निकला युवक रहस्यमय ढंग से लापता, परिजनों में कोहराम; अनहोनी की आशंका

गोरखपुर। हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघवलिया निवासी 25 वर्षीय रवि पांडेय, पुत्र ओमप्रकाश पांडेय बीते 8 सितंबर, बुधवार की सुबह करीब आठ बजे भोजन करने के बाद अपने घर से कटसहरा चौराहे की ओर निकले थे। परंतु उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटे। देर रात तक इंतजार के बाद जब रवि का कोई अता-पता नहीं चला, तो परिवारवालों की चिंता बढ़ गई।
परिजनों ने रिश्तेदारों, मित्रों और आसपास के इलाकों में युवक की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। रवि के अचानक लापता हो जाने से पूरे परिवार में मातम जैसा माहौल है। ग्रामीणों के सहयोग से जगह-जगह तलाश की जा रही है, पर अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।
परिवार के लोगों ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों में युवक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, परिजन किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रवि पांडेय मिलनसार और शांत स्वभाव के युवक थे। अचानक लापता होने की खबर से पूरा गांव स्तब्ध है। ग्रामीणों ने भी युवक की सुरक्षित वापसी के लिए दुआ की है।