अपराध
घर में घुसकर छात्रा से अश्लीलता-मारपीट, मामला दर्ज
छात्रा के बेहोश होने पर आरोपी आदित्य ने उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया और सिम कार्ड फेंक दिया
वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के हैदराबाद गेट के पास किराए के कमरे में रहने वाली एक छात्रा के साथ अश्लीलता और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर बरेका निवासी आदित्य वर्मा के खिलाफ चितईपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
छात्रा ने बताया कि आदित्य उसका पूर्व परिचित है। उसकी निजी जिंदगी में दखल देने लगा था। इससे परेशान होकर उसने आदित्य से दूरी बना ली थी। लेकिन आरोपी ने उसका पीछा करना नहीं छोड़ा। गुरुवार को आदित्य कथित तौर पर उसके कमरे में जबरन घुस आया। उसने छात्रा के साथ गाली-गलौज की, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और अश्लील हरकतें कीं। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की और कमरे में रखे फोटो फ्रेम का शीशा तोड़ दिया।
इसके बाद उसने छात्रा को जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ाया जिससे वह बेहोश हो गई। छात्रा के बेहोश होने पर आदित्य उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया और सिम कार्ड फेंक दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।