वाराणसी
घर बैठे प्राप्त करें वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट, नहीं लगाना होगा कार्यालय का चक्कर
वाराणसी। अब कमर्शियल वाहन मालिकों को फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए आरटीओ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सरकार ने डिजिटल प्रक्रिया को आसान बनाते हुए नया सिस्टम लागू किया है, जिससे वाहन स्वामी घर बैठे अपने दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे।
नए नियम के तहत, वाहन मालिकों को केवल वाहन के साथ आरटीओ कार्यालय जाकर 200 रुपये का शुल्क देना होगा और फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे। छोटे कमर्शियल वाहनों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये और बड़े वाहनों के लिए 600 रुपये निर्धारित किया गया है।
परिवहन विभाग के अनुसार, हर साल फिटनेस प्रमाण पत्र अनिवार्य होता है, चाहे वह तीन पहिया, चार पहिया या कोई अन्य कमर्शियल वाहन हो। वाहन मालिकों को अपने सभी दस्तावेज सरकार के “वाहन एप” पर अपलोड कर आवेदन करना होगा। इसके बाद, वे आवेदन पत्र और वाहन के साथ आरटीओ कार्यालय जाकर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
आरटीओ प्रशासन के अनुसार, यह नई व्यवस्था वाहन मालिकों के लिए सुविधाजनक साबित होगी और अनावश्यक समय व भागदौड़ को कम करेगी।