वाराणसी
घर-घर जाकर बिजली समस्याओं का समाधान तलाश रहे विभागीय कर्मचारी
पिंडरा (वाराणसी)। बिजली विभाग द्वारा क्षेत्र में उपभोक्ताओं को बेहतर और सुगम बिजली सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक विशेष अभियान चलाया गया। एसडीओ शुभम जैन और अवर अभियंता नागेंद्र सरोज के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारियों ने पिंडरा बाजार में घर-घर जाकर बिजली से संबंधित समस्याओं को सुना और उनका समाधान तलाशने का प्रयास किया।
अभियान के दौरान स्थानीय निवासियों ने बार-बार ट्रिपिंग, ट्रांसफार्मर के लोड बढ़ाने और अन्य तकनीकी समस्याओं की शिकायतें दर्ज कराईं। सभी शिकायतों को विभागीय कर्मचारियों ने अपने रजिस्टर में नोट किया। एसडीओ शुभम जैन ने भरोसा दिलाया कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विभाग उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका निदान सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस विशेष अभियान में लाइनमैन विभूति यादव, अमित कुमार, रमाशंकर, सनी कुमार, चंद्रेश सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे।