वाराणसी
घर की दीवार तोड़कर आभूषण सहित लाखों की सेंधमारी, मुकदमा दर्ज

वाराणसी। जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के सरावा गांव में बीती रात चोरों ने दूध-छेना व्यवसाई के घर पर धावा बोलते हुए लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर मकान की दीवार में दो जगह सेंध लगाकर अंदर घुसे और बक्सों में रखे नकद और आभूषण उठा ले गए। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, सरावा गांव निवासी शिवसागर पाल उर्फ बंटी दूध और छेना का व्यवसाय करते हैं। बीती रात वे अपनी पत्नी मंजू पाल के साथ मकान के सामने टीन शेड में सो रहे थे। उनका बेटा विशाल और सनी एक कमरे में सो रहे थे, जबकि बेटी गुड़िया (कक्षा 12 की छात्रा) रात 12 बजे तक पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान चोरों ने गुड़िया के कमरे की दीवार में दो जगह सेंधमारी कर वहां रखे दो बक्से चोरी कर लिए।
सुबह विशाल बहन गुड़िया को जगाने गया तो उसने दरवाजा खोलते ही देखा कि कमरे की दीवार टूटी हुई है। घटना की जानकारी परिजनों ने तत्काल कपसेठी थाने की पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। चोरों ने घर से करीब 500 मीटर दूर दोनों बक्से तोड़कर फेंक दिए, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
पीड़ित शिवसागर पाल ने बताया कि एक बॉक्स में मकान निर्माण के लिए रखे गए 12 लाख रुपये नकद और कुछ कपड़े थे। दूसरे बॉक्स में सोने के चार कंगन, चार चेन, दो जोड़ी झुमके, तीन अंगूठियां, एक हाफ करधनी, एक फूल करधनी और तीन पैजनी रखी थीं। आभूषणों की अनुमानित कीमत लगभग आठ लाख रुपये बताई गई है।
घटना के बाद जहां क्षेत्रीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश देखने को मिला, वहीं व्यवसाई का परिवार गहरे सदमे में है। मामले में थाना अध्यक्ष सधुवन राम गौतम ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। भुक्तभोगी परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।