वाराणसी
घने कोहरे का कहर, ट्रेनों की थमी रफ्तार
वाराणसी। मंगलवार को छाए घने कोहरे ने रेल और विमान सेवाओं को बुरी तरह प्रभावित किया। दिल्ली–वाराणसी रेल मार्ग पर चलने वाली अधिकतर ट्रेनें कई घंटे की देरी से संचालित हुईं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी। शिवगंगा एक्सप्रेस लगभग नौ घंटे, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस करीब आठ घंटे, लिच्छवी एक्सप्रेस सात घंटे, पूर्वा एक्सप्रेस और गरीब रथ एक्सप्रेस छह-छह घंटे जबकि महामना एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से रवाना हुई।
मौसम की मार अन्य ट्रेनों पर भी पड़ी। दरभंगा–आनंद विहार टर्मिनल–बलिया फेयर स्पेशल अपने निर्धारित समय से करीब 27 घंटे देर से अगले दिन कैंट स्टेशन पहुंची। इसके अलावा दोपहर में आने वाली सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस भी चार घंटे की देरी से चली, जिससे यात्रियों की दिक्कतें और बढ़ गईं।
कैंट, बनारस, वाराणसी सिटी और काशी रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को ट्रेनों की सटीक स्थिति की जानकारी देने में रेलकर्मी भी असहज दिखे। वहीं बाबतपुर एयरपोर्ट पर अकासा एयर की बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट करीब 35 मिनट देरी से पहुंची। हालांकि रोडवेज बसों का संचालन सामान्य रहा, लेकिन सुबह के समय कैंट बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ अपेक्षा से कम नजर आई।
