वाराणसी
ग्राहक बनकर आभूषण की दुकान से सोने की अंगूठी लेकर भागा युवक

वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ठटरा गांव स्थित कपसेठी मार्ग पर एक युवक ने ग्राहक बनकर आभूषण की दुकान में प्रवेश किया और दुकानदार को छलपूर्वक धोखा देकर तीन सोने की अंगूठियां लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर मिर्जामुराद पुलिस पहुंची और आसपास के लोगों व दुकानदार से जानकारी लेकर तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया।
सराफा व्यवसायी संजय जायसवाल ने बताया कि पड़ोसी दुकान की लड़की ने युवक को सामान दिखाने के लिए दुकान में बुलाया था। बाद में पड़ोसी दुकानदार से जांच की गई तो यह पता चला कि युवक वस्त्र खरीदने के बहाने दुकान में आया था। उसने सोने-चांदी के आभूषण देखने के बाद तीन अंगूठियां अपने कब्जे में कर ली और तुरंत भाग गया।
मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि पड़ोसी दुकानदार की लड़की के कहने पर भ्रमित होकर युवक को आभूषण दे दिया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।
इस घटना से स्थानीय व्यापारी वर्ग में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। गौरतलब है कि इससे पहले 25 अक्टूबर 2019 को भी इसी दुकान में नकाबपोश बदमाशों ने घुसकर व्यवसायी पर फायरिंग की थी।