गाजीपुर
ग्राम सभा ओडासन में रामचरितमानस पाठ के साथ हुआ पौत्र जन्म का उत्सव
जखनियां (गाजीपुर)। ग्राम सभा ओडासन में विजय बहादुर सिंह के घर खुशी का माहौल उस समय और भी प्रफुल्लित हो उठा जब उनके दूसरे पुत्र सतीश सिंह के घर पुत्र रत्न का जन्म हुआ। श्रीमती अमृता सिंह ने दो पुत्रियों के बाद पुत्र शिवांश को जन्म दिया, जिससे पूरे परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई।
पौत्र प्राप्ति की कामना को लेकर दादा-दादी श्री विजय बहादुर सिंह एवं श्रीमती मालती सिंह ने पूर्व में 24 घंटे के रामचरितमानस पाठ का संकल्प लिया था। बीच में स्वास्थ्य कारणों और अन्य पारिवारिक व्यस्थाओं के चलते यह संकल्प पूरा नहीं हो सका था, किंतु आज पूरे परिवार की उपस्थिति में वह संकल्प पूर्ण हुआ।

रामचरितमानस पाठ के समापन पर भव्य महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें परिवारजनों, जीजा हरगोविंद सिंह श्रीमती रेनू सिंह बडी बहन और सभी चारो बहने और सतीश सिंह के मामा धनंजय सिंह ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया, रिश्तेदारों और ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बड़े पुत्र पंकज सिंह एवं उनकी पत्नी श्रीमती प्रतिभा सिंह सहित परिवार के सभी सदस्य आयोजन में शामिल रहे।
संपूर्ण ग्राम में शुभ वातावरण के बीच सभी लोगों ने नवजात शिवांश को दीर्घायु, स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा परिवार को इस सुखद अवसर पर बधाई दी।
