गोरखपुर
ग्राम पंचायत अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि
गोरखपुर। ग्राम पंचायत मछलीगांव, विकास खंड कैम्पियरगंज में निर्मित अंत्येष्टि स्थल के कार्यों में पाई गई गंभीर कमियों के मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी पवन कुमार नायक को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गई है। यह कार्रवाई मछलीगांव निवासी आद्या पासवान द्वारा की गई शिकायत के आधार पर की गई जांच के बाद की गई।
शिकायत पर खंड विकास अधिकारी कैम्पियरगंज द्वारा कराई गई जांच में यह स्पष्ट हुआ कि अंत्येष्टि स्थल के निर्माण में कुछ कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं कराए गए थे। जांच रिपोर्ट में निर्माण की गुणवत्ता, सामग्री के उपयोग और कार्य की पूर्णता को लेकर सवाल उठाए गए हैं। साथ ही अभिलेखों के संधारण में भी लापरवाही पाई गई।
जांच आख्या के आधार पर संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी की कार्यशैली पर प्रतिकूल टिप्पणी दर्ज करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी धन से कराए जाने वाले विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सर्वोपरि है तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
खंड विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शेष कमियों को शीघ्र दूर कराया जाए और भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए नियमित निगरानी और जांच व्यवस्था को और मजबूत किया जाए।
