गोरखपुर
ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की समीक्षा, अनियमितता पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
गोरखपुर। जिले की ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों को लेकर प्रशासन ने आज सख्ती दिखाई। जिला पंचायत राज अधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न ब्लॉकों की पंचायतों की समीक्षा की गई, जिसमें सड़क निर्माण, नाली, आवास योजना, स्वच्छता और पेयजल से जुड़े कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई। समीक्षा बैठक में कई पंचायतों में कार्यों की धीमी गति और अभिलेखों में कमी सामने आई।
अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन पंचायतों में कार्य अधूरे पाए गए हैं, उन्हें समयबद्ध ढंग से पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह भी कहा गया कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक हर हाल में पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर सामग्री की गुणवत्ता पर भी सवाल उठे, जिस पर संबंधित ग्राम सचिवों और प्रधानों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी कि यदि जांच में गड़बड़ी पाई गई तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई तय है।
वहीं, ग्रामीणों ने भी अधिकारियों के सामने अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने बताया कि कुछ गांवों में नाली और सड़क की स्थिति खराब है, जिससे आवागमन में दिक्कत होती है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
प्रशासन का कहना है कि पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ विकास कार्य कराना ही उद्देश्य है, ताकि गांवों में बुनियादी सुविधाएं मजबूत हों और लोगों को इसका वास्तविक लाभ मिल सके।
