चन्दौली
ग्राम चौपाल में जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रों का होगा ऑनलाइन सर्वे, बीडीओ ने दिए निर्देश
चंदौली। जनपद के चहनियां खंडवारी ग्राम सभा में प्रशासन गांव की ओर जनकल्याणकारी सहित समस्त योजनाओं की ग्राम चौपाल ब्लॉक मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजन हुआ। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई में सामान वितरण किया गया और चौपाल में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने सरकार द्वारा संचालित अति-महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। कहा कि जन चौपाल का मुख्य उद्देश्य आप सभी लोगों की समस्याओं का निदान करना है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित तमाम महत्वपूर्ण और अति-महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित कर विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का प्रयास सफल रहा है।
प्रधानमंत्री का सपना है कि सभी गरीबों को पक्का छत मिले। विकास खंड चहनिया के सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा सर्वे कर समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द पात्रों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास दिया जाएगा। इसके लिए पंचायत भवन, जन सेवा केंद्र या अपने मोबाइल से प्रधानमंत्री आवास हेतु ऑनलाइन फीड कराएं।

सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में लापरवाही न करें। हमारा उद्देश्य यही है कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को ईमानदारीपूर्वक धरातल पर उतारते हुए ग्राम चौपाल के माध्यम से सभी को उनका लाभ मुहैया कराया जाए।
खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिवों व पंचायत सहायकों को निर्देश दिया कि पंचायत भवन पर उपस्थित रहकर गांवों में सर्वे करें और लाभार्थियों को आवास, राशन कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, परिवार रजिस्टर नकल, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह रजिस्ट्रेशन, विकलांग/विधवा पेंशन, शौचालय आदि योजनाएं यहीं पर उपलब्ध कराएं।
ग्राम चौपाल में स्वास्थ्य विभाग, पशु विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, समाज कल्याण विभाग, पंचायत विभाग, श्रम विभाग, लघु सिंचाई विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन आदि के विभिन्न स्टॉल लगाकर योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश गुप्ता ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी मुदस्सर अली, ग्राम पंचायत अधिकारी आनंद यादव, आशुतोष कुमार सिंह, सौरभ सिंह (समाज कल्याण एडीओ अधिकारी), एकाउंटेंट जितेंद्र कुमार, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर लालिमा पांडेय, नीति आयोग फेलो शिवांगी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।