गाजीपुर
ग्रामीण बैंक में सायरन बजते ही चोर फरार

गाजीपुर। जिले के खानपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्रामीण बैंक में बीती रात चोरी का प्रयास विफल हो गया। जानकारी के अनुसार, चोर छत के सहारे पटिया हटाकर बैंक के अंदर दाखिल हुए और सीधे लाकर तक पहुंच गए। हालांकि, जैसे ही लाकर को छूआ, सुरक्षा सायरन बज उठा।
सायरन बजते ही गश्त पर निकली पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही चोर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रात में ही शाखा प्रबंधक संदेश कुमार सिंह सहित अन्य बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रबंधक ने बताया कि “रात करीब डेढ़ बजे सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर देखा कि सभी रुपये सुरक्षित हैं। संयोग अच्छा रहा।”
बैंक में उस समय करीब साढ़े सात लाख रुपये नकद मौजूद थे। शाखा प्रबंधक के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में एक युवक मुंह बांधे हुए छत से उतरता दिख रहा है। पहले उसने ड्रॉ चेक किया, फिर लाकर के पास पहुंचा। टच करते ही सायरन बजने लगा, जिससे घबराकर वह भाग खड़ा हुआ।
घटना की सूचना पर सीओ सैदपुर अनिल कुमार सहित स्थानीय पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। बैंक प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कोई भी धनराशि चोरी नहीं हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है।