पूर्वांचल
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी के बड़े पुत्र का निधन, दूरदर्शी सामाजिक समिति एनजीओ ने दी श्रद्धांजलि
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी के बड़े पुत्र का निधन, दूरदर्शी सामाजिक समिति एनजीओ ने दी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट – भानु प्रताप दिवेदी
वाराणसी (बलिया)। पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से अनवरत कार्य करने वाले रसड़ा के जाने – माने वरिष्ठ पत्रकार एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन रसड़ा के तहसील अध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी के बड़े पुत्र प्रवीण कुमार तिवारी 41 वर्ष का रविवार की रात्रि 9:30 बजे के लगभग निधन हो गया । वह पिछले कुछ दिनों से लिवर सिरोसिस से जूझ रहे थे ।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार तिवारी रसड़ा तहसील के भेलाई ग्राम पंचायत के निवासी हैं । उनके बड़े पुत्र प्रवीण कुमार तिवारी पिछले काफी दिनों से लिवर सिरोसिस से जूझ रहे थे । उनका उपचार बीएचयू आईएमएस के विशेषज्ञ डॉ वीके दीक्षित की देखरेख में चल रहा था । परंतु शनिवार की सायं काल उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई । जिन्हें गुप्ता सर्जिकल अस्पताल के डायरेक्टर डॉ पीएल गुप्ता को दिखाया गया , जहां से उपचार के बाद उन्हें घर ले आया गया । जहां पर रविवार की रात्रि 9:30 बजे के लगभग अंतिम सांस ली । उनका अंतिम संस्कार भेलाई गांव में ही किया जाएगा । प्रवीण कुमार तिवारी के आकस्मिक निधन पर अनेक लोगों ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है । प्रवीण कुमार तिवारी का एक 6 वर्षीय इकलौता पुत्र है ।
दूरदर्शी सामाजिक समिति (एनजीओ) वाराणसी ने की शोक सभा
दूरदर्शी सामाजिक समिति (एनजीओ) वाराणसी के अध्यक्ष व दूरदर्शी दर्पण पत्रिका के उप संपादक रवि आर्य के नेतृत्व में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर सचिव भानु प्रताप द्विवेदी, उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्य, रामकृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष पवन चक्रवाल, संयुक्त सचिव आकाश कुमार बारी, रवि कुमार आर्य, शशि प्रताप द्विवेदी के साथ अन्य लोग भी शामिल रहे।