वाराणसी
ग्रामीणों को दी गई प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी
चौबेपुर (वाराणसी)। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देने के लिए वाराणसी के चौबेपुर में शुक्रवार को एक ग्रामीण चौपाल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत चौबेपुर ग्राम प्रधान राघवेंद्र जायसवाल और आराध्या इलेक्ट्रॉनिक्स की पहल पर हुआ।
बता दें कि, इस योजना के तहत, घरों पर 2 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिसकी कुल लागत 1.30 लाख है। केंद्र सरकार 60,000 और राज्य सरकार 30,000 रुपये की सब्सिडी देगी। आराध्या इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्राम प्रधान 13,000 का अतिरिक्त अनुदान प्रदान करेंगे। ग्रामीणों को शेष 27,000 रुपये की राशि 92 महीनों में 311 की मासिक किस्त पर चुकानी होगी। यह राशि 6% की ब्याज दर पर होगी।
वहीं, चौपाल में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों को ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनाएगी और हर घर को सस्ती और लगातार बिजली मिलेगी। इस पहल से गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को भी लाभ मिल पाएगा। इस चौपाल में अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणों ने रजिस्ट्रेशन कराया और योजना से जुड़े अपने सवालों के जवाब पाए। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी शिवनारायण सिंह और यूपी नेडा के मुख्य परियोजना अधिकारी शशि कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
