सोनभद्र
गौहत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बीजपुर (सोनभद्र)। थाना बीजपुर क्षेत्र में प्रतिबंधित पशु की हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की तहरीर आरोपी के पिता बिहारीलाल पुत्र पतलाल निवासी बघाडू टोला पर्वतवा ने दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका बेटा रामजियावन बैंगा (28 वर्ष) कुछ दिन पहले जंगल से एक बछिया पकड़कर घर लाया था, जो अचानक लापता हो गई।
पिता का कहना है कि उन्हें संदेह है कि बेटे ने ही बछिया की हत्या कर उसे गायब कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल काशी प्रांत के प्रांतीय सह संयोजक संदीप गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मु0अ0सं0-77/25 धारा 238 बीएनएस, 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम और 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।
रविवार को ग्राम सेवकामोड़ से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने उसके पास से एक कुल्हाड़ी और नरकुल की रस्सी बरामद की है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र, उप निरीक्षक श्रवण कुमार यादव और कांस्टेबल हरिश्चंद्र शामिल रहे।