Connect with us

गाजीपुर

गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के दम पर गाजीपुर ने झटके 10 पदक

Published

on

गैबिपुर (गाजीपुर)। लखनऊ स्थित के.डी. सिंह बाबू स्पोर्ट्स स्टेडियम में 17 से 19 अगस्त तक आयोजित चौथी सब-जूनियर व सीनियर महिला-पुरुष ताईक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण सहित कुल 10 पदक जीतकर जिले का मान एक बार पुनः पूरे प्रदेश में रोशन किया है।

जिले के गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के यश प्रजापति ने सब-जूनियर बालकों के 32 किग्रा भार वर्ग में, देवांश प्रताप सिंह ने 35 किग्रा में और प्रिंश कुशवाहा ने 50 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जो शुरुआती बढ़त बनाई, उसे अंत तक जिले के अन्य खिलाड़ियों ने बनाए रखा।

ग्लोइंग स्टार एकेडमी, सदर के दिब्यांशु कुशवाहा ने 29 किग्रा में स्वर्ण तो मयुर शर्मा ने 44 किग्रा में रजत पदक जीता। गौतम अकादमी के जितेंद्र यादव ने 38 किग्रा और इसी अकादमी के हर्ष प्रताप सिंह ने 41 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। सब-जूनियर बालिकाओं में एकमात्र पदक गौतम अकादमी की ही नब्या यादव ने 41 किग्रा भार वर्ग में रजत के रूप में जीता।

वहीं, सीनियर महिला वर्ग के 57 किग्रा भार वर्ग में गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर की ही ऋषिता राय ने स्वर्ण पदक हासिल किया। पुरुषों के 68 किग्रा भार वर्ग में ऋषि राय ने एकतरफा मुकाबले में प्रतिद्वंद्वियों को पराजित करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर गौतम स्पोर्ट्स अकादमी व जिले का नाम रोशन किया।

इस शानदार सफलता से गदगद गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक व गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने खिलाड़ियों के साथ ही टीम कोच विशाल कुमार व टीम मैनेजर किशन सिंह की प्रशंसा की। श्री सिंह ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी अथवा टीम के साथ टीम मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ का भी बहुत बड़ा किरदार होता है। विषम परिस्थितियों में सामंजस्य बनाने के साथ ही प्रतियोगिता में पल-पल बदलती स्थितियों का सटीक मूल्यांकन कर खिलाड़ियों को सचेत करते रहना और हर खिलाड़ी के लिए अलग-अलग खेल रणनीति बनाना एक बहुत बड़ा चैलेंज होता है।

Advertisement

इस अवसर पर गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अब्दुल मलिक खांन ने कहा कि जनपद वापसी पर सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर के प्रांगण में सम्मानित किया जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page