गाजीपुर
गौतम स्पोर्ट्स अकादमी ने तीन स्वर्ण सहित जीते पांच पदक

गैबिपुर (गाजीपुर)। उड़ीसा के कटक स्थित जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में आयोजित चौथी राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश टीम के लिए अकादमी ने कुल 5 पदक अपने नाम किए, जिसमें 3 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य शामिल हैं।
प्रतियोगिता इंडिया ताईक्वांडो के तत्वावधान में 27 से 30 अगस्त तक सब-जूनियर बालक/बालिका वर्ग और 31 अगस्त से 2 सितंबर तक सीनियर पुरुष/महिला वर्ग में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में देशभर के 26 राज्यों के अलावा सीमा सुरक्षा बल, भारतीय थल सेना, आईटीबीपी, आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी, आयकर विभाग और सीआरपीएफ जैसी प्रतिष्ठित टीमों ने भाग लिया।
अकादमी के पदक विजेता इस प्रकार हैं: यश प्रजापति (32 किग्रा, सब-जूनियर) – स्वर्ण, रुद्र यादव (44 किग्रा, सब-जूनियर) – स्वर्ण, प्रिंश कुशवाहा (50 किग्रा, सब-जूनियर) – स्वर्ण, देवांश प्रताप सिंह (35 किग्रा, सब-जूनियर) – कांस्य, और ऋषिता राय (57 किग्रा, सीनियर महिला वर्ग) – रजत।
गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह उपलब्धि न केवल जिले बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने विशेष रूप से कोच विशाल कुमार और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
प्रतियोगिता से लौटने पर यश प्रजापति, प्रिंश कुशवाहा, देवांश प्रताप सिंह और कोच विशाल कुमार का अकादमी में भव्य स्वागत किया गया। वहीं, रुद्र यादव को आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी और ऋषिता राय को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उनके विभागों में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्रीड़ा भारती गाजीपुर की कोषाध्यक्ष प्रिया सिंह, सह सचिव जयप्रकाश यादव, मातृ शक्ति आयाम की अल्का मौर्या, पूनम यादव, खुशी मोदनवाल, मोनी पाल, अकादमी अध्यापिका श्वेता कुमारी गोंड, स्तुति सिंह चौहान, बॉक्सिंग कोच जयहिंद यादव और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।